अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं: गोपाल दास
राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-08 14:56 GMT
गोंडा। राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा।
दास आज यहां भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृज भूषण शरण सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आये थे।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण में किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा। केंद्र में मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकारें हैं ऐसे में अयोध्या में शीघ्र राम मंदिर का निर्माण होगा।
उन्होंने मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक पर कानून बनाये जाने का स्वागत करते हुये कहा कि इसकी आड़ में अधिकांश महिलाओं का शोषण होता आया है।