एनके राय पूर्वांचल भूमिहार ब्राह्मïण परिवार के एनसीआर अध्यक्ष नियुक्त
पूर्वांचल भूमिहार ब्राह्मïण परिवार की तरफ से रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से डा. एन के राय को एनसीआर का अध्यक्ष और रामसागर राय को महा सचिव बनाया गया;
गाजियाबाद (देशबन्धु)। पूर्वांचल भूमिहार ब्राह्मïण परिवार की तरफ से रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से डा. एन के राय को एनसीआर का अध्यक्ष और रामसागर राय को महा सचिव बनाया गया। साथ ही साथ देवेश राय (नेता जी) को गौतम बुद्धनगर का जिलाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में मौजूद संस्था के मुख्य संरक्षक वीरेंद्र राय संयोजक और नंदनी बिल्डर्स के निदेशक सुधीर राय, बृजेश राय , मनोज कुमार राय गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष सुभाष राय और संस्था के और भी वरिष्ट लोग मौजूद रहे। आप को बता दे कि ये संस्था पिछले कई वर्षों से अपने समाज के लिए कार्य कर रही है।
संस्था के संयोजक सुधीर राय ने कहा कि हम लोग हर साल गरीब लड़कियों की शादी कराने का निर्णय लिए है। साथ ही ये संस्था सिर्फ अपने समाज के लिए ही नहीं बल्कि सभी समाज के लिए काम करेगी। तो वही नावनियुक्ति एनसीआर के अध्यक्ष डा. एनके राय ने कहा कि जितने लोग अपने समाज में अच्छे जगह पर आसीन है हम लोग उनके पास जा कर अपने समाज के लिए कुछ करने का अनुरोध करेंगे। जिससे समाज का उत्थान हो सके।