राजद की रैली में शामिल होंगे नीतीश​​​​​​​

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से 27 अगस्त को पटना में आयोजित विपक्षी दलों की रैली में शामिल होंगे;

Update: 2017-07-02 18:51 GMT

पटना।  जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से 27 अगस्त को पटना में आयोजित विपक्षी दलों की रैली में शामिल होंगे।

जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की आज यहां पार्टी मुख्यालय में हुयी बैठक के बाद प्रवक्ता एवं विधान पार्षद संजय सिंह, प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रवक्ता राजीव रंजन और प्रवक्ता अजय आलोक ने संयुक्त संवादादता सम्मेलन में कहा कि महागठबंधन के बड़े घटक राजद की 27 अगस्त को पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शामिल होंगे।

हालांकि उन्होंने कहा कि प्रस्तावित रैली में शामिल होने के लिये श्री कुमार को अभी तक राजद की ओर से निमंत्रण नहीं आया है। प्रवक्ताओं ने कहा कि श्री कुमार किसी के पिछलग्गू नहीं हैं और वह अपने सिद्धांत एवं आदर्श पर अडिग रहने वाले हैं।

केन्द्र की तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय मुख्यमंत्री श्री कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में रहते हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन किया था और वर्तमान में महागठबंधन में रहते हुए राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा कि संप्रग के कार्यकाल में न तो कांग्रेस को समर्थन दिया गया था और न ही वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बल्कि यह व्यक्ति विशेष को दिया गया समर्थन है।

Tags:    

Similar News