देशहित के बाहर नहीं जाना चाहिए : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भड़काऊ भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर कहा कि गलत काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।;

Update: 2020-01-28 19:25 GMT

पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भड़काऊ भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर कहा कि गलत काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इधर, शरजील की गिरफ्तारी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि 'अमित शाह ने कर दिखाया।' नीतीश ने यहां शरजील की गिरफ्तारी पर पत्रकारों से कहा कि गलत काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, जो देश के खिलाफ हो। देशहित के बाहर नहीं जाना चाहिए। उन्होंने शरजील की गिरफ्तारी और उस पर लगे आरोपों पर कहा कि इसका फैसला अदालत करेगी।

शरजील को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस टीम ने मंगलवार को जहानाबाद के काको में पकड़ा।

भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

तीखे बयानों के लिए चर्चित सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "केजरीवाल जी, शरजील इमाम तो पकड़ा गया। अमित शाह जी ने कर दिखाया। ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग देश तोड़ने का काम करें और आप उसको बचाने के लिए फाइल दबाके बैठे रहो।"

केजरीवाल जी ..शरज़ील इमाम तो पकड़ा गया ..अमित शाह जी ने कर दिखाया ।

ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग देश तोड़ने का काम करें..और आप उसको बचाने के लिए फ़ाइल दबा के बैठे रहो। https://t.co/GFkvWFhNBX

— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 28, 2020

Full View

Tags:    

Similar News