नीतीश कुमार अपने सिद्धांत से कोई समझौता नहीं करेंगे: जदयू

बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन के बड़े घटक लालू के ठिकानों पर पिछले दिनों सीबीआई की हुयी छापेमारी के बाद राजनीतिक गहमा गहमी के बीच जदयू ने कहा कि नीतीश अपने सिद्धांत से कोई समझौता नहीं करेंगे;

Update: 2017-07-11 13:39 GMT

पटना। बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर पिछले दिनों केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हुयी छापेमारी के बाद राजनीतिक गहमा गहमी के बीच आज महागठबंधन के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सिद्धांत से कोई समझौता नहीं करेंगे ।

जद यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यहां सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर जदयू विधान मंडल दल , जिलाध्यक्षों तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की हो रही महत्वपूर्ण बैठक से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान परिषद के सदस्य संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने राजनीति में कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया है ।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बैठक में किस एजेंडे पर चर्चा होगी , यह उन्हें जानकारी नहीं है । जद यू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी , राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक , जद यू कोटे से महागठबंधन की सरकार में उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने भी कहा कि श्री कुमार राजनीति में कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करने वाले है ।

बैठक के बाद ही यह पता नहीं चल सकेगा कि जदयू ने क्या निर्णय लिया है । इसबीच जद यू की बैठक को लेकर महागठबंधन के घटक राजद में सरगर्मी बढ़ गयी है और पार्टी के मंत्री, विधायक एवं विधान पार्षद राजद अध्यक्ष श्री यादव के आवास दस सर्कुलर रोड पर आने लगे हैं ।हालांकि राजद अध्यक्ष यादव चारा घोटाले के एक मामले में पेशी के लिए रांची में हैं। वहीं राजद अध्यक्ष के पक्ष में मजबूती से खड़ी कांग्रेस पार्टी भी बैठक पर नजर बनाये हुए है ।

Tags:    

Similar News