नीतीश कुमार ने मंजू सिन्हा की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी पत्नी एवं समाजसेवी स्व0 मंजू सिन्हा की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी । ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-25 12:29 GMT
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी पत्नी एवं समाजसेवी स्व0 मंजू सिन्हा की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी । कुमार ने पटना के कंकड़बाग स्थित स्व. मंजू सिन्हा स्मृति पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अपनी धर्मपत्नी स्व0 सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर कुमार और उनके पुत्र निशांत कुमार, मुख्यमंत्री के बड़े भाई श्री सतीश कुमार एवं परिजनों ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया एवं श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी , विधान पार्षद ललन सर्राफ समेत कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व0 सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।