नीतीश कुमार ने दी ईद की मुबारकबाद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों, विशेषकर मुसलमान भाइयों-बहनों को ईद की मुबारकबाद दी;

Update: 2018-06-15 23:06 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों, विशेषकर मुसलमान भाइयों-बहनों को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा, "पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादतों और रोजे से रोजेदारों के घर परिवार के साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आए तथा समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे, यह मेरी कामना है।" 

नीतीश ने कहा कि ईद का दिन इनाम का दिन है। खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को इनाम से नवाजते हैं। उन्होंने कामना करते हुए कहा, "खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे।" 

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को पारस्परिक सौहार्द, आपसी प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-उल-फितर मनाने का आह्वान किया।

Full View

Tags:    

Similar News