नीतीश कुमार ने की परम पावन दलाई लामा की विदाई
बौद्ध धर्मगुरू परम पावन दलाई लामा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना से विदा किया;
पटना । बौद्ध धर्मगुरू परम पावन दलाई लामा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना से विदा किया।
कुमार ने परम पावन दलाई लामा को फूलों का गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र भेंट कर पटना के जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विदाई दी। परम पावन दलाई लामा ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद एवं शुभकामनायें दीं।
परम पावन दलाई लामा जी के साथ पटना स्थित 1 अणे मार्ग में ‘बोधि वृक्ष’ के समक्ष पूजा-अर्चना करते हुए।@DalaiLama #DalaiLama https://t.co/a7ZzXcFl42 pic.twitter.com/uVuvgXrZsT
इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी पटना कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बौद्ध धर्म गुरू परम पावन दलाई लामा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक अण्णे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में बोधिवृक्ष के समक्ष परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर परम पावन दलाई लामा के साथ बुद्ध स्मृति पार्क के पुजारी रेवता भीखू भंते एवं अन्य बौद्ध भिक्षुओं ने भी विश्व शांति, राष्ट्र एवं राज्य में शांति, समृद्धि एवं खुशहाली के लिये प्रार्थना की। प्रार्थना में मुख्यमंत्री श्री कुमार ने भी भाग लिया।