नीतीश ने 'बिहार सदन' सहित 21 विभागों के 169 भवनों का किया उद्घाटन, कहा, 'रखरखाव जरूरी'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1,411 करोड़ रुपये की लागत की 21 विभागों के 169 भवनों का उद्घाटन तथा 725.22 करोड़ रुपये लागत की 12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास किया;
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1,411 करोड़ रुपये की लागत की 21 विभागों के 169 भवनों का उद्घाटन तथा 725.22 करोड़ रुपये लागत की 12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ भवनों का निर्माण कराना ही नहीं बल्कि उसका रखरखाव करना भी है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन निर्माण विभाग का बजट पहले नाममात्र का था, अब बड़े पैमाने पर भवनों का निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ भवनों का निर्माण कराना ही नहीं बल्कि उसका मेंटेनेंस करना भी है।
उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए कहा, मुझे खुशी इस बात की है कि आज दिल्ली में जो 'बिहार सदन' का उद्घाटन हुआ है इसके लिए हमने बहुत पहले से सोचा था। दिल्ली में पहले से बिहार भवन और बिहार निवास बनाए गए हैं। उन दोनों भवनों से जरूरत पूरी नहीं हो रही थी, क्योंकि बिहार से दिल्ली जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए तीसरे भवन 'बिहार सदन' का निर्माण कराया गया।
उन्होंने कहा कि बिहार सदन 10 मंजिला भवन है, जिसमें 118 कमरे हैं। मल्टीपर्पस हॉल, कैंटीन, कार पार्किं ग की सुविधा है। सोलर पैनल भी लगाए गए हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इसके कैंपस का विकास किया गया है।
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सदन में सभी विभागों के कार्यालयों के लिये भी व्यवस्था की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सरकारी भवनों के हो रहे निर्माण कार्य में फ्लाई ऐस के इंटों का उपयोग किया जा रहा है। आज जितने भवनों का उद्घाटन हुआ है उनमें फ्लाई ऐस ईंटों का इस्तेमाल किया गया है और शिलान्यास किये गये भवनों के निर्माण में भी फ्लाई ऐस ईंटों का ही उपयोग किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधगया में स्टेट गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है, वहां महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र भी बनाया जा रहा है। यह सांस्कृतिक केन्द्र इतने अच्छे ढंग से बनाया जा रहा है कि देश में शायद ही इतना सुन्दर सांस्कृतिक केन्द्र कहीं और होगा।
उन्होंने कहा कि वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय तथा पटना में साइंस सिटी का भी निर्माण कराया जा रहा है। पटना में ही बापू टावर का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें बापू से जुड़ी हुई सभी जानकारियां होंगी। इससे नई पीढ़ी के लोग बापू के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
राजगीर में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। दरभंगा में तारामंडल का निर्माण कराया जा रहा है। इन सभी के अलावा और कई भवनों का भी निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है और जो निमार्णाधीन हैं उन सभी का ससमय निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी संबोधित किया।