रोजगार पर रोडमैप सार्वजनिक करे नीतीश सरकार : राजद
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार की नीतीश सरकार से प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराये जा रहे रोजगार का रोडमैप सार्वजनिक करने की मांग की है;
समस्तीपुर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार की नीतीश सरकार से प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराये जा रहे रोजगार का रोडमैप सार्वजनिक करने की मांग की है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार" 30 लाख से अधिक श्रमिक अन्य प्रदेशों से बिहार आये है। उन्होंने कहा कि सरकार इन श्रमिकों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बड़ी-बड़ी बातें कह रही है लेकिन बिहार आये श्रमिक आज परेशान है।
श्री शाहीन ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार के अधिकारी श्रमिकों का मजाक एवं अपमान कर रहे है जिसका उदाहरण विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी का पत्र है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पिछले पन्द्रह वर्षों मे प्रदेश में एक भी उद्योग नहीं लगा पाई और न एक को खोल पायी है।