पटना में जलजमाव के लिए नीतीश सरकार का भ्रष्ट सिस्टम जिम्मेवार : नरेंद्र सिंह

पूर्व मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार पटना में हुए जलजमाव की जवाबदेही से बच नहीं सकती।;

Update: 2019-10-16 18:36 GMT

पटना । बिहार के पूर्व मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह ने पटना में हुए जलजमाव के लिए अपनी ही पार्टी की सरकार के भ्रष्ट सिस्टम को जिम्मेवार ठहराते हुए इसकी जांच राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो के तकनीकी सेल से कराए जाने की मांग की है।

जनहित के मुद्दे उठाने के लिए बिहार नवनिर्माण मोर्चा बना चुके श्री सिंह ने आज यहां पूर्व सांसद अरुण कुमार के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार पटना में जलजमाव की जांच के लिए आनन-फानन में कमेटी बनाकर लोगों को सिर्फ बेवकूफ बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है वह पहले से ही कई सवालों के घेरे में रहे हैं और ऐसे में यह जांच सिर्फ लीपापोती के सिवाय कुछ नहीं है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार पटना में हुए जलजमाव की जवाबदेही से बच नहीं सकती। सच्चाई यही है कि पटना में ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के कारण गंभीर आपदा की स्थिति पैदा हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों ने योजनाओं की एक बड़ी राशि की बंदरबांट की है। जलजमाव की जांच अन्वेषण ब्यूरो के तकनीकी सेल से कराए जाने से ही सच्चाई का पता चल सकेगा।

श्री सिंह ने कहा कि राजधानी के जिन इलाकों से बारिश का पानी निकला है वहां डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 15 दिनों में 2000 से अधिक डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के खिलाफ अभियान चलाकर सभी गली-मुहल्लों में दवाइयों का छिड़काव करवाना चाहिए। साथ ही सरकार जलजमाव से हुई क्षति का आकलन कर पीड़ितों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराए।

Full View

Tags:    

Similar News