नीतीश सरकार ने किसानों से खरीदे केवल 18 मिट्रिक टन धान: सुशील

सुशील कुमार मोदी ने राज्य की नीतीश सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि सरकार ने इस बार किसानों से केवल 18 मिट्रिक टन धान की खरीद की है;

Update: 2017-06-12 18:23 GMT

पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य की नीतीश सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि सरकार ने इस बार किसानों से केवल 18 मिट्रिक टन धान की खरीद की है।

मोदी ने यहां कहा कि बिहार में इस साल 90 लाख मिट्रिक टन धान की पैदावार हुई लेकिन सरकार केवल 18 लाख मिट्रिक टन की ही खरीद कर पाई। इसका नतीजा यह हुआ कि किसानों को औने-पौने दाम पर धान बेचने के लिए विवश होना पड़ा।

उन्होंने कहा कि फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) चाहे जितना भी निर्धारित कर दिया जाए यदि सरकार किसानाें से उनकी ऊपज खरीदेगी ही नहीं तो किसानों को लाभ कैसे मिलेगा।

भाजपा नेता ने कहा कि यदि नीतीश सरकार प्रधानमंत्री फलस बीमा योजना के तहत बीमा कम्पनियों के कार्यकलाप से संतुष्ट नहीं है तो उसे अपनी बीमा कम्पनी खोल कर किसानों का बीमा करने से किसने रोका है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपनी अनेक योजनाओं से देश के किसानों को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है। क्या किसान हितों की चिन्ता करने की जिम्मेवारी राज्य सरकारों की नहीं है।
 

Tags:    

Similar News