नीतीश 'सुशासन' व लालू 'भ्रष्टाचार' के प्रतीक : पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने यहां मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश जहां 'सुशासन' के प्रतीक हैं, वहीं लालू प्रसाद 'भ्रष्टाचार' की प;

Update: 2017-11-28 21:35 GMT

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने यहां मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश जहां 'सुशासन' के प्रतीक हैं, वहीं लालू प्रसाद 'भ्रष्टाचार' की पहचान हैं। लोजपा के स्थापना दिवस पर आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान ने लालू पर जमकर निशाना साधा। लालू की सुरक्षा में कटौती पर उपजे विवाद के बीच पासवान ने कहा कि सही मायने में लालू सुरक्षा हटाने से नहीं बल्कि 'वोटबैंक' खिसकने से परेशान हैं। 

उन्होंने कहा, "एक समय था जब उनकी भी सुरक्षा में कटौती कर दी गई थी, तब तो मैंने किसी से शिकायत नहीं की थी।" 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जिस तरह देश में विकास का 'मॉडल' नरेंद्र मोदी हैं, वैसे ही नीतीश भी 'सुशासन' के मॉडल हैं।"

लालू के पुत्र तेज प्रताप यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिए जाने पर पासवान ने लालू को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "लालू ने अपने बेटे को कैसे संस्कार दिए हैं, जो प्रधानमंत्री को अनाप-शनाप बोल रहा है। ऐसा न हो कि किसी दिन उनका बेटा उनकी ही खाल उधेड़ देने की बात करने लगे।" 

पासवान ने कहा कि लोजपा गरीबों के अधिकार, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि लोजपा ने एक करोड़ कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा है। 

पासवान ने अपनी भविष्यवाणी को सच होने का दावा करते हुए कहा, "बिहार में जब महागठबंधन की सरकार बनी थी, तभी मैंने कहा था कि यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती है। अब परिणाम सबके सामने है।" 

Full View

Tags:    

Similar News