नीतीश ने समाजवादी नेता हरि नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजवादी नेता एवं मुजफ्फरपुर जिला जनता दल यूनाईटड (जदयू) के पूर्व अध्यक्ष हरि नारायण सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-06 03:29 GMT
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाजवादी नेता एवं मुजफ्फरपुर जिला जनता दल यूनाईटड (जदयू) के पूर्व अध्यक्ष हरि नारायण सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
श्री कुमार ने आज यहां अपने शोक संदेश में कहा कि श्री सिंह एक समाजवादी नेता थे। 1974 के आन्दोलन में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। समता पार्टी के गठन के समय में भी साथ थे। श्री सिंह के निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।