नीतीश और जदयू डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेंगे : तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए आज कहा कि भविष्य में कुमार और उनकी;
पटना । राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए आज कहा कि भविष्य में कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ‘डायनासोर’ की तरह विलुप्त हो जायेंगे।
यादव ने ट्वीट कर कहा, “आने वाले समय में नीतीश कुमार और उनकी पार्टी “डायनासोर” की तरह विलुप्त हो जायेंगे। उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। जनता उनके कुर्सीवादी चरित्र, चालबाज़ी, जालसाजी और दग़ाबाज़ी से आजिज हो चुकी है।’’
आने वाले समय में नीतीश कुमार और उनकी पार्टी “डायनासोर” की तरह विलुप्त हो जायेंगे।
उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। जनता उनके कुर्सीवादी चरित्र, चालबाज़ी, जालसाजी और दग़ाबाज़ी से अज़ीज़ आ चुकी है।
अगर जालसाज नहीं होते तो जनादेश की डकैती की बजाय दोबारा मैंडेट लेकर सरकार बनाते।
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर जनादेश की डकैती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कुमार जालसाज नहीं होते तो जनादेश की डकैती की बजाय दोबारा मैंडेट लेकर सरकार बनाते।