केरल में 'निपाह वायरस' का प्रकोप, 9 की मौत
केरल में 'रहस्यमयी बुखार' ने लोगों को अपने चपेट में लेना शुरु कर दिया है;
नई दिल्ली। केरल में 'रहस्यमयी बुखार' ने लोगों को अपने चपेट में लेना शुरु कर दिया है। केरल के कोझीकोड में खतरनाक वायरस फैल रहा है। इसकी चपेट में आने से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 25 लोगों के खून में इस वायरस के होने की पुष्टि हुई है।
इन सभी को निगरानी में रखा गया है। 'रहस्यमयी बुखार' को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी (NIV) ने 'निपाह' नाम का एक वायरस बताया है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने अब तक तीन लोगों के मौत की पुष्टि की है।
#UPDATE Death toll due to Nipah virus rises to three, confirms Kerala Health Minister KK Shailaja
वहीं इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि दो मृतक निपाह से पीड़ित पाए हैं, वहीं अन्य मृतकों के सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं। जिला कलेक्टर यूवी होज़े के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स गठित की गई है।
At least nine people have died in #Kerala's #Calicut district due to high fever. The #healthdepartment of the state has confirmed that two out of the nine deceased were affected with the rare #Nipahvirus.
Read @ANI Story | https://t.co/JjYag6q0W0 pic.twitter.com/xMmf7s9O7o