ऑयल टंकी फटने से नौ झुलसे
उत्तर प्रदेश सीतापुर जिले के सदरपुर क्षेत्र में मेंथा ऑयल की टंकी फटने से नौ लोग झुलस गये जिसमें छह की हालत गंभीर है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-13 16:06 GMT
सीतापुर । उत्तर प्रदेश सीतापुर जिले के सदरपुर क्षेत्र में मेंथा ऑयल की टंकी फटने से नौ लोग झुलस गये जिसमें छह की हालत गंभीर है ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात करीब दस बजे बरदहा गांव स्थित रोशन लाल की मेंथा ऑयल की टंकी अचानक फट गई। हादसे में रोशन लाल की पत्नी और बच्चों समेत नौ लोग झुलस गये।
सभी लोगों को पहले महमूदाबाद स्थित स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। बाद में छह लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में छानबीन की जा रही है।