बाराबंकी में कोविड-19 के नौ नये केस

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोरोना संक्रमित नौ नये मामलों की पहचान के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद 40 हो गई है;

Update: 2020-06-07 11:00 GMT

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोरोना संक्रमित नौ नये मामलों की पहचान के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद 40 हो गई है

जिला अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने रविवार को बताया कि कुछ दिन पहले लिए गए सैंपल की शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनको कोविड एल1 अस्पताल में भेज दिया गया है। संक्रमितों में दो हैदरगढ़ के,छह त्रिवेदीगंज और एक शहर का रहने वाला है।

प्रभावित क्षेत्रों को सील करके वहां पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है तथा इनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनको क्वॉरेंटाइन करने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News