कांग्रेस के गुजरात के लिए नौ और उम्मीदवार घोषित, 4 बदले
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज रात नौ और उम्मीदवार घोषित कर दिए और कल घोषित 77 उम्मीदवारों में से चार उम्मीदवार बदल दिए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-21 00:32 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज रात नौ और उम्मीदवार घोषित कर दिए और कल घोषित 77 उम्मीदवारों में से चार उम्मीदवार बदल दिए हैं।
पार्टी ने जिन चार सीटों के उम्मीदवार बदलेे हैं उनमें जूनागढ़ सीट से अमित ठुम्मार की जगह भीखाभाई जोशी तथा भरूच सीट से किरण ठाकुर की जगह जयेश पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह से कामराज विधानसभा सीट पर नीलेश कुंभानी के स्थान पर अशोक जीरावाला तथा बराछा रोड सीट से प्रफुल्ल भाई सी तोगड़िया की जगह धीरूभाई गजेरिया को नया उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने 182 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए 86 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा।