बिहार में नौ माह के बच्चा का शव बरामद
बिहार में नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के गंजपर गांव से पुलिस ने आज नौ माह के बच्चा का शव बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-11 15:16 GMT
राजगीर। बिहार में नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के गंजपर गांव से पुलिस ने आज नौ माह के बच्चा का शव बरामद किया।
पुलिस ने कहा कि गंजपर गांव निवासी सोनम देवी के घर से उसके नौ माह के भतीजा का शव भूसा के ढ़ेर से बरामद किया गया है।
मृतक के पिता अजित कुमार ने कहा की दो दिन पूर्व उसके पुत्र अंकुश को उसकी बड़ी चाची सोनम देवी अपने साथ घर ले गई थी उसके बाद से अंकुश लापता था। इसके बाद उसने बच्चे की गुमसुदगी की रिपोर्ट दीपनगर थाना में दर्ज करायी थी लेकिन उसका कोई पता नही चला।
सूत्रों ने बताया कि मृतक के पिता और परिवार के लोगों का आरोप है की संपत्ति के लालच में चाचा और चाची ने मिलकर अंकुश की हत्या कर शव भूसा के ढ़ेर में छिपा दिया था। मामले की छानबीन की जा रही है