नोएडा एयरपोर्ट साइट पर पहली बार नायल बोर्ड की बैठक
मुख्य सचिव दुर्गा षंकर मिश्रा 17 को एयरपोर्ट निर्माण कार्य प्रगति की लेंगे जानकारी;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-15 04:49 GMT
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र 17 फरवरी को ग्रेटर नोएडा आएंगे। वह जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति जानेंगे। साथ ही एयरपोर्ट साइट पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की बोर्ड बैठक होगी। यह पहली बार होगा जब यह बैठक एयरपोर्ट साइट पर होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र 17 फरवरी को ग्रेटर नोएडा आएंगे। वह जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य देखेंगे। निर्माण की प्रगति देखकर जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट साइट पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की बोर्ड बैठक होगी। एयरपोर्ट साइट पर होने वाली यह पहली बैठक होगी।
इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव नायल के अध्यक्ष हैं और वह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।