निकी हेली ने किया मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे का दौरा
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि निकी हेली आज पुरानी दिल्ली के भीड़ वाले इलाके में स्थित गौरीशंकर मंदिर, शीशगंज गुरुद्वारा और जामा मस्जिद गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-28 12:28 GMT
नयी दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि निकी हेली आज पुरानी दिल्ली के भीड़ वाले इलाके में स्थित गौरीशंकर मंदिर, शीशगंज गुरुद्वारा और जामा मस्जिद गयी।
हेली सबसे पहले गौरी शंकर मंदिर गयी और वहां पूजा अर्चना की।
इसके बाद शीश गंज गुरुद्वारा गयी। गुरुद्वारा में वह रसोईघर में भी गयी और वहां लंगर के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद वह जामा मस्जिद गयीं।
हेली दो दिन की यात्रा पर बुधवार को भारत पहुंची थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य से मुलाकात की थी।