साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप में निहारिका ने श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड

ग्वालियर की आयरन गर्ल निहारिका के नाम से महशूर हैं और अभी तक वे कई अन्य स्पर्धाओं में भी काफी मेडल जीत चुकी हैं।;

Update: 2022-11-29 15:49 GMT
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: ग्वालियर की बेटी निहारिका कौरव ने श्रीलंका में चल रही साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। सीनियर महिला वर्ग में निहारिका ने श्रीलंका की कपिला रत्नाको हराकर जीता गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने कपिला रत्ना को एकतरफा मुकाबले में 13 / 5 से शिकस्त दी।
 
ग्वालियर की आयरन गर्ल निहारिका के नाम से महशूर हैं और अभी तक वे कई अन्य स्पर्धाओं में भी काफी मेडल जीत चुकी हैं। अब यहां साउथ एशिया कराते चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर उन्होंने ग्वालियर का न रोशन किया है। 
 
आपको बता दें कि निहारिका कॉमनवेल्थ कराते चेम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। लंदन में आयोजित चेम्पियनशिप में निहारिका ने दुनिया की बेहतरीन करातेबाज़ों को पीछे छोड़ते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। निहारिका अब तक इंडोनेशिया, इजिप्ट, इंग्लैंड, टर्की सहित अन्य देशों में 9 इंटरनेशनल स्पर्धाओं में खेल कर भारत के लिए 5 गोल्ड सहित कईमेडल जीत चुकी हैं।
 
 
साउथ एशिया कराते चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में भी ग्वालियर के प्रियंक भदौरिया ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। प्रियंक ने जूनियर बॉयज केटेगरी में श्रीलंका को 6- 2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। 

 

 
 
 
Tags:    

Similar News