जम्मू में आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी पाबंदी
जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू लगाया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-11-17 08:40 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू लगाया गया है। दरअसल, क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण दर में वृद्धि होने के कारण नाइट कर्फ्यू लगाये जाने का फैसला लिया गया है। जिले के एक शीर्ष जिला अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला अधिकारी अंशुल गर्ग ने मंगलवार को कहा कि प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। गर्ग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जम्मू में संक्रमण दर में वृद्धि के मद्देनजर डीडीएमए (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) ने 17 नवंबर (बुधवार) से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया है।’’