असम में 1 मई तक नाइट कर्फ्यू
असर सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण के लिए मंगलवार से आगामी एक मई तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-27 23:59 GMT
गुवाहाटी। असर सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण के लिए मंगलवार से आगामी एक मई तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की है।
मुख्य सचिव जिश्नु बरुआ ने अपने आदेश में कहा, “ यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और एक मई तक प्रभावी रहेगा।”
रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक कुछ छूटों को छोड़कर आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।