नाइजीरिया: टैंकर धमाके में 16 घायल
नाइजीरिया के आर्थिक प्रांत लागोस के इयाको-इजाई क्षेत्र में गैस टैंकर फटने से कम से कम 16 लोग घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-25 10:06 GMT
लागोस । नाइजीरिया के आर्थिक प्रांत लागोस के इयाको-इजाई क्षेत्र में गैस टैंकर फटने से कम से कम 16 लोग घायल हो गए।
लागोस राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि विस्फोट का प्रभाव इतना तगड़ा था कि आसपास की इमारतों में आग लग गई और कई वाहन जल गए।
सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।