एनआईडी संशोधन विधेयक 2019 राज्यसभा में पेश
राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान (एनआईडी) संशोधन विधेयक 2019 को आज राज्यसभा में पेश कर दिया गया जिसमें मुख्य डिज़ाइनर को प्रोफेसर का दर्जा देने का प्रावधान किया गया;
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान (एनआईडी) संशोधन विधेयक 2019 को आज राज्यसभा में पेश कर दिया गया जिसमें मुख्य डिज़ाइनर को प्रोफेसर का दर्जा देने का प्रावधान किया गया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में शून्यकाल के बाद यह विधेयक पेश किया। इस विधेयक को मंत्रिमंडल ने 17 जुलाई को मंजूरी दी थी। इसके जरिए एनआईडी अधिनियम 2014 में संशोधन किया जाएगा।
विधेयक के प्रावधानों के अनुसार एनआईडी 2014 की धारा 27 में संशोधन कर मुख्य डिज़ाइनर को प्रोफेसर का दर्जा दिया जाएगा। संस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने और पेशेवर रूप प्रदान करने के लिए यह संशोधन किया जा रहा है। इस विधेयक को एनआईडी कानून 2019 की तर्ज पर इसे संशोधित किया जा रहा है। देश के सभी एनआईडी में एक पाठ्यक्रम लागू होगा और डिज़ाइन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।