उत्तर प्रदेश के गोंडा में एनआईए का छापा
उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र में एटीएस और एनआईए की टीम ने एक आवासीय परिसर में छापा मारा और संदिग्ध सामग्री बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-23 16:44 GMT
गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने एक आवासीय परिसर में छापा मारा और संदिग्ध सामग्री बरामद की।
पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि मेवातियान मोहल्ले में एटीएस और एनआईए की टीम ने मोहम्मद इस्तकार हसन के घर पर एक साथ छापा मारा।
तलाशी के दौरान टीम को कुछ दस्तावेज और संदिग्ध सामग्री हाथ लगी है जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने गृहस्वामी से पूछताछ की।