आईआईटी, एनआईटी सहित 200 संस्थानों के साथ मिलकर काम करेगा एनएचएआई

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) ने विश्वस्तरीय राजमार्ग का नेटवर्क बनाने की दिशा में खास पहल की है;

Update: 2020-11-20 23:00 GMT

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) ने विश्वस्तरीय राजमार्ग का नेटवर्क बनाने की दिशा में खास पहल की है। एनएचएआई ने स्थानीय विशेषज्ञता का लाभ उठाने के लिए दो सौ प्रमुख संस्थानों के साथ मिलकर काम करने का एलान किया है। 18 आईआईटी, 26 एनआईटी सहित 200 संस्थानों के साथ एनएचएआई ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। एनएचएआई के अफसरों मुताबिक, प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों और इंजीनियरिंग कॉलेजों को सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण से जोड़ने की पहल हुई। 300 से अधिक संस्थानों की ओर से नजदीकी राष्ट्रीय राजमार्गो को अपनाने की उम्मीद है।

अपनाए गए राजमार्ग के हिस्सों को इंजीनियरिंग कॉलेज के शोधकर्ता अध्ययन के क्षेत्र के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। राजमार्गो को बेहतर करने के लिए वे सुझाव भी देंगे। इस पहल के तहत, साझेदार संस्थान सड़क सुरक्षा, रखरखाव, परिवहन की सुविधा, अवरोधकों और ब्लैक स्पॉट को हटाने और नई तकनीकों को अपनाने के लिए एनएचएआई को जरूरी सुझाव देंगे।

Full View

Tags:    

Similar News