सीईएआई के कई सुझाव पर एनएचएआई सहमत

सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कारोबार सुगम बनाने वाले उद्योग निकाय तथा कन्सल्टिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीईएआई) के अधिकांश सुझावों पर सहमति व्यक्त की है;

Update: 2020-09-29 23:42 GMT

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कारोबार सुगम बनाने वाले उद्योग निकाय तथा कन्सल्टिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीईएआई) के अधिकांश सुझावों पर सहमति व्यक्त की है।

एनएचएआई ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सीईएआई ने उन क्षेत्रों से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किए हैं जिनमें बहुप्रयोजन बैंक गारंटी, परामर्श कार्य मानदंड, डीपीआर स्वीकृति, इंजीनियरिंग, तकनीकी क्षमता आदि शामिल हैं।

उद्योग निकाय के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद एनएचएआई ने उसके ज्यादातर सुझावों पर सहमति जतायी है।

एनएचएआई ने निकाय को आश्वासन दिया कि सलाहकारों के सुझावों पर भविष्य में भी सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News