एनजीटी ने हटाई फैक्ट्रियों के संचालन पर लगी रोक
प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) व प्रशासन की ओर से फैक्ट्रियों के संचालन पर लगाई गई रोक को हटा ली गई। रोक हटते ही शहर में मौजूद फैक्ट्रियों में काम शुरू हो गया;
गजियाबाद। प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) व प्रशासन की ओर से फैक्ट्रियों के संचालन पर लगाई गई रोक को हटा ली गई। रोक हटते ही शहर में मौजूद फैक्ट्रियों में काम शुरू हो गया।
वहीं पलूशन का स्तर घटते ही अधिकतर यूनिटों से खतरनाक धुआं निकलता दिखा। बता दें कि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 418 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा, जबकि यह आंकड़ा 467 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था। प्रदूषण विभाग के रीजनल ऑफिसर अजय शर्मा ने बताया कि एनजीटी ने सिर्फ उन फैक्ट्रियों को चालू करने के निर्देश दिए जो एयर पलूशन के लिए निर्धारित सभी मानकों का पालन कर रही हैं।
एनजीटी ने ये भी कहा कि यदि कोई फैक्ट्री मानकों का पालन नहीं कर रही है तो उसे पहले मानक पूरा करना होगा उसके बाद ही वह काम कर पाएगी। बता दें कि एनजीटी ने सिर्फ मानक पूरा करने वाली इंडस्ट्री को ही काम शुरू करने की अनुमति दी है, लेकिन बुधवार को साइट-4 साहिबाबाद, आनंद औद्योगिक क्षेत्र, राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में कई ऐसी फैक्ट्रियों में भी काम चलता दिखा, जो मानकों को पूरा ही नहीं करतीं।
इन यूनिटों की चिमनी से खतरनाक धुआं सुबह से शाम तक निकलता रहा। वहीं फैक्ट्रियों के शुरू होने से इसमें काम करने वाले हजारों कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। दरअसल काम बंद होने की वजह से ये सभी खाली हो गए थे। इससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब परमीशन मिलने से ये फिर से काम पर लौट आएंगे।