एनजीटी ने सभी पक्षों से मांगी रिपोर्ट
तुगलकाबाद कंटेर डिपो में से रासायनिक गैस रिसाव की घटना के बारे में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण(एनजीटी) ने सभी संबंधित पक्षों से सप्ताह भर के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
नई दिल्ली। तुगलकाबाद कंटेर डिपो में से रासायनिक गैस रिसाव की घटना के बारे में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण(एनजीटी) ने सभी संबंधित पक्षों से सप्ताह भर के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
उसने इसके साथ ही गैस रिसाव का मानव स्वास्थ्य पर हुए प्रभाव के बारे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से रिपोर्ट भी मांगी है। न्यायाधिकरण ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन और पर्यावरण मंत्रालय, स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग और अन्य विभागों को मिलाकर गठित समिति को इस मामले की संयुक्त जांच करने का आदेश भी दिया और साथ ही परिवहन प्राधिकरण से कहा कि वह गैस रिसाव के मामले में जब्त किए गए वाहनों को नहीं छोड़े।
एनजीटी ने इसके पहले आठ मई को पर्यावरण और वन मंत्रालय और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया था और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से इस मामले की संयुक्त जांच करने और पूरे घटनाक्रम पर स्थिति रिपोर्ट 15 मई तक सौंपने का निर्देश दिया था।
आज मामले की दोबारा सुनवाई के दौरान एनजीटी ने संबंधित पक्षों द्वारा पूरी रिपोर्ट नहीं सौपें जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें इसके लिए एक सप्ताह का और समय दिया जाता है। मामले की अगली सुनवाई 29 मई को होगी। गैस रिसाव की घटना छह मई को हुई थी।