एनजीटी ने पंजाबी क्लब पर लगाया 7 लाख का जुर्माना
ध्वनी प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने सेक्टर-29 स्थित पंजाबी क्लब प्रबंधन को फटकार लगाते हुए सात लाख रुपए का जुर्माना लगाया है;
नोएडा। ध्वनी प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने सेक्टर-29 स्थित पंजाबी क्लब प्रबंधन को फटकार लगाते हुए सात लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जिसमे पांच लाख रुपए भारद्वज अस्पताल को देने होंगे। साथ ही भविष्य में ऐसा दोबारा न हो इके लिए दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। एनजीटी ने स्पष्ट किया इस क्षेत्र में किसी भी तरह का ऊंची आवाज के लाउड स्पीकर नहीं बजाए जा सकेंगे।
दरसअल, सेक्टर-29 में भारद्वाज अस्पताल मौजूद है। 40 बेड के अस्पताल के पास ही पंजाबी क्लब का बैंकट हॉल भी है। शादी समारोह के अलावा अन्य कार्यक्रमों के दौरान यहा तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाए जाते रहे है। ऐसे में अस्पताल में भार्ती मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
जिसके बाद एनजीटी ने फरमान सुनाते हुए पंजाबी क्लब प्रबंधन ने सात लाख रुपए जुर्माना लगाया है। साथ ही प्राधिकरण को निर्देश दिए कि अस्पताल के 100 मीटर के रेडियस को नो नॉइज जोन घोशित किया जाए। यहा किसी भी तरह का लाउड स्पीकर बजाने पर रोक लगाई जाए।