तीन वर्षों में गैर सरकारी संगठनों को विदेश से मिले 50 हजार करोड रुपये
देश में गैर सरकारी संगठनों समेत विभिन्न संगठनों को पिछले तीन वर्षों के दौरान 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक विदेशी अंशदान प्राप्त हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-16 17:15 GMT
नयी दिल्ली । देश में गैर सरकारी संगठनों समेत विभिन्न संगठनों को पिछले तीन वर्षों के दौरान 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक विदेशी अंशदान प्राप्त हुआ है।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि विभिन्न गैर सरकारी एवं अन्य संगठनों को 2015-16 के दौरान 17803.21 करोड़, 2016-17 में 15343.15 करोड़ और 2017-18 में 16894.37 करोड़ रुपये विदेशों से प्राप्त हुए हैं।
राय ने बताया कि विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम के तहत गठित निगरानी इकाई विदेशी अंशदान की प्राप्ति और उपयोग पर नजर रखती है। अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के कारण पिछले पांच वर्षों के दौरान 14800 से अधिक संगठनों का पंजीकरण रद्द किया गया है।