नेमार को साम्बा डे ओउरा ट्रॉफी-2017 से नवाजा गया

 नेमार को साम्बा डे ओउरा ट्रॉफी-2017 से नवाजा गया है। यह ट्रॉफी यूरोप में ब्राजील के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दी जाती है, जिस पर पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी नेमार ने कब्जा जमाया;

Update: 2018-01-02 16:41 GMT

रियो डी जनेरियो।  नेमार को साम्बा डे ओउरा ट्रॉफी-2017 से नवाजा गया है। यह ट्रॉफी यूरोप में ब्राजील के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दी जाती है, जिस पर पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी नेमार ने कब्जा जमाया। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले चार साल में ऐसा तीसरी बार हुआ है कि पीएसजी के किसी खिलाड़ी ने इस पुरस्कार पर कब्जा जमाया है। 

पत्रकारों, पूर्व खिलाड़ियों के वोटों और इंटरनेट प्रशंसक सर्वेक्षण के तहत पुरस्कार के विजेता का चुनाव होता है। 

नेमार को इस दौड़ में 27.71 प्रतिशत वोट मिले। उन्होंने पिछले साल के विजेता कोटिन्हो और मार्सेलो को मात दी। कोटिन्हो को 16.64 प्रतिशत और मार्सेलो 14.43 प्रतिशत वोट मिले। 

नेमार को पिछले साल अक्टूबर में फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से भी नवाजा गया था। 

Tags:    

Similar News