कठुआ दुष्कर्म मामले में अगली सुनावई 28 अप्रैल को

  कठुआ दुष्कर्म मामले में सभी आठ आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट अब इस मामले में अगली सुनावई 28 अप्रैल को करेगा। ;

Update: 2018-04-16 13:14 GMT

नई दिल्ली।  कठुआ दुष्कर्म मामले में सभी आठ आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट अब इस मामले में अगली सुनावई 28 अप्रैल को करेगा। 

Hearing in Kathua rape and murder case to take place today at the court of the Chief Judicial Magistrate #JammuAndKashmir pic.twitter.com/7NFc8F1YMM

— ANI (@ANI) April 16, 2018


 

कोर्ट के फैसले से पहले  पीड़िता की वकील दीपिका सिंह राजावत ने दीपिका सिंह राजावत ने अपने साथ रेप या हत्या कराए जाने की आशंका जताई है और  उन्होंने इस केस को जम्मू-कश्मीर से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की है

#Kathua rape victim's lawyer #DeepikaSinghRajawat said she fears for her life as she may get raped or murdered.

Read @ANI Story | https://t.co/UPlp8GJvxn pic.twitter.com/v77SzJM6uj

— ANI Digital (@ani_digital) April 15, 2018


 

इस मामले में पीड़िता के परिवार ने आज सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट पीड़िता के परिवार की याचिका पर सुनवाई करेगा।

Tags:    

Similar News