भदोही में करंट की चपेट में समाचार पत्र विक्रेता की मौत
उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में विद्युत करंट की चपेट में आकर आज एक समाचार विक्रेता की मौत;
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में विद्युत करंट की चपेट में आकर आज एक समाचार विक्रेता की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि मर्यादपट्टी में सुबह एक समाचार पत्र विक्रेता की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। आस-पास के लोगो ने विद्युत की चपेट में आये समाचार पत्र विक्रेता को छुड़ाकर अस्पताल लेकर पहुंचाया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि विद्युत करंट में आये युवक की पहचान तुलसीचक गांव निवासी सुरेन्द्र यादव(28) के रूप में हुई। वह सुबह भदोही नगर पालिका स्थित समाचार पत्र सेन्टर से अखबार लेकर वितरण के लिये निकला था।
परिजनों के साथ मौके पर सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग, सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव तथा अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष डी एम सिंह गहरवार भी पहुंचे।