नवजोत कौर सिद्धू बीमार होने के बाद मानसिक संतुलन खो बैठी हैं, उन्हें एक अच्छे चिकित्सक की आवश्यकता : सुरेंद्र राजपूत

पंजाब की पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू के दावों के बाद कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह शुरू हो चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कांग्रेस की नेता नवजोत कौर सिद्धू पर पलटवार किया है और पार्टी से बाहर जाने की नसीहत भी दी;

By :  IANS
Update: 2025-12-07 12:10 GMT

'किसी और पार्टी में जाना है तो जाएं', पंजाब की पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस प्रवक्ता की दो टूक

नई दिल्ली। पंजाब की पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू के दावों के बाद कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह शुरू हो चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कांग्रेस की नेता नवजोत कौर सिद्धू पर पलटवार किया है और पार्टी से बाहर जाने की नसीहत भी दी।

सुरेंद्र राजपूत ने कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू की ओर से पार्टी पर लगाए गए आरोपों पर कहा, "नवजोत कौर सिद्धू बीमार होने के बाद शायद दवाओं के असर से मानसिक संतुलन खो बैठी हैं। उन्हें एक अच्छे चिकित्सक की आवश्यकता है।"

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, "नवजोत कौर सिद्धू हों या नवजोत सिंह सिद्धू, दोनों ही कांग्रेस पार्टी में भारतीय जनता पार्टी से आए थे। तो क्या वे भाजपा में कोई अटैची देकर रहे थे? नवजोत कौर सिद्धू को पता होना चाहिए कि यही वे थीं, जो कांग्रेस की बढ़ाई करते नहीं थकती थीं। बीमारी के बाद अगर दवाओं का मानसिक असर हो गया है, तो ऐसे लोगों पर ज्यादा परेशान होने या प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता नहीं है।"

उन्होंने कहा, "अगर उनके (नवजोत कौर) पास कोई प्रमाण है तो वह सामने आकर बताएं। अगर उन्हें किसी और पार्टी में जाना है तो जाएं। वे अनर्गल बात न करें तो बेहतर है, क्योंकि चिंगारी का खेल बुरा है।"

इससे पहले, पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू ने दावा किया कि 'मुख्यमंत्री वही बनता है जो 500 करोड़ रुपए की अटैची देता है'।

शनिवार को चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए नवजोत कौर ने कहा, "सक्रिय राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू तभी लौटेंगे जब कांग्रेस उन्हें पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करेगी। उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन वे पंजाब को एक 'सुनहरा राज्य' बना सकते हैं। लेकिन हमारे पास 500 करोड़ रुपए नहीं हैं, जो हम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए दे सकें। जो 500 करोड़ रुपए की अटैची देता है, वही मुख्यमंत्री बनता है।"

नवजोत कौर सिद्धू के आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "इस तरह के आरोप पहले भी छत्तीसगढ़, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों में सामने आए, जहां कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी के अंदरूनी भ्रष्टाचार और पैसे की ताकत को लेकर चिंता जताई। किसी भी लोकतंत्र में जवाबदेही और पारदर्शिता जरूरी है। ये आरोप गांधी परिवार से जवाब मांगते हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News