LIVE: ताजा समाचार और अपडेट

गाजा में युद्ध रोकने पर चर्चा के लिए आज नेतन्याहू वाइट हाउस में डॉनल्ड ट्रंप से मिलेंगे;

Update: 2025-09-29 13:33 GMT

गाजा में युद्ध रोकने पर चर्चा के लिए आज नेतन्याहू वाइट हाउस में डॉनल्ड ट्रंप से मिलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में ट्रंप नेतन्याहू से गाजा में शांति प्रस्ताव पर सहमति के लिए जोर डालेंगे.

- वाइट हाउस में आज डॉनल्ड ट्रंप और नेतन्याहू की मुलाकात

- करूर भगदड़: टीवीके नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज, विजय का नाम नहीं

- जर्मन राज्य के मेयर चुनावों में एएफडी को हर जगह मिली हार

- मोदी ने लिखी मेलोनी की आत्मकथा की भूमिका

लद्दाख हिंसा में मारे गए दो लोगों का आज होगा अंतिम संस्कार

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 24 सितंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इनमें से दो लोगों का रविवार, 29 सितंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया. बाकी दो मृतकों का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा. इस बीच, दोबारा से कोई हिंसक घटना ना हो, इसके लिए सुरक्षाकर्मी पूरी सतर्कता से काम कर रहे हैं.

लेह में लगातार पांचवें दिन कर्फ्यू जारी है. क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू है. इसके तहत, वहां चार से अधिक लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने की मनाही है. बिना लिखित अनुमति के कोई जुलूस, रैली या मार्च भी नहीं निकाला जा सकता है. पूरे लेह में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

हिंसा से जुड़े मामले में 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक भी शामिल हैं. सरकार ने वांगचुक पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है और उन्हें नेशनल सिक्योरिटी एक्ट एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है. वांगचुक फिलहाल जोधपुर जेल में बंद हैं.

वियतनाम में टाइफून बुयालाय का कहर; 9 की मौत, 17 लापता

दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश वियतनाम में सोमवार को बुयालाय टाइफून का कहर देखने को मिला. इसकी वजह से भारी बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं. इससे सड़कों पर पानी भर गया, कई घरों की छत उड़ गईं, पेड़ और बिजली के खंबे गिर गए और कई अस्थायी पुल टूट गए. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, मध्य वियतनाम में इसके चलते नौ लोगों की मौत हुई है और 17 मछुआरे लापता हो गए हैं. इसके बाद, यह कुछ कमजोर पड़ा और लाओस की तरफ बढ़ गया.

आपदा प्रबंधन एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टाइफून बुयालाय ने 245 घरों को तबाह कर दिया है और करीब 1,400 हेक्टयेर फसल पानी में डूब गई है. वहीं, कई इलाकों तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, औद्योगिक संपत्तियों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. टाइफून के टकराने से पहले ही सरकार ने करीब 30 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था और सैंकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया था.

एक्स ने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश पर जताई चिंता, देगा चुनौती

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) ने कर्नाटक हाईकोर्ट के एक आदेश पर चिंता जाहिर की है. दरअसल, कर्नाटक हाईकोर्ट ने 24 सितंबर को एक्स की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें प्लैटफॉर्म ने भारत सरकार की सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मों से कंटेंट हटवाने की प्रणाली को चुनौती दी थी. सोमवार, 29 सितंबर को इस आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स ने कहा कि वे अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा के लिए इसके खिलाफ अपील करेंगे.

केंद्र सरकार ने आईटी एक्ट के तहत सहयोग पोर्टल बनाया है. इसके जरिए, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मों को कंटेंट हटाने के लिए नोटिस भेजे जाते हैं. इन नोटिसों का पालन ना करने पर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. एक्स ने कर्नाटक हाईकोर्ट में इस पूरी प्रक्रिया को चुनौती दी थी और इसे एक तरह की सेंसरशिप बताया था. लेकिन कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि एक्स की कानूनी चुनौती में कोई योग्यता नहीं है.

इस पर एक्स ने लिखा कि कंपनी भारतीय कानून का सम्मान और उसका पालन करती है. लेकिन यह आदेश चुनौती के मुख्य संवैधानिक मुद्दों को संबोधित करने में विफल रहा. एक्स ने लिखा कि नई व्यवस्था का कोई कानूनी आधार नहीं है और यह आईटी एक्ट की धारा 69ए और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का उल्लंघन करती है. उसने कहा कि यह भारतीय नागरिकों के बोलने और अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता के संवैधानिक अधिकारों का हनन करती है.

मोदी ने लिखी मेलोनी की आत्मकथा की भूमिका

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा ‘आई एम जॉर्जियाः माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स’ के भारतीय संस्करण की भूमिका लिखी है. मोदी ने इसे उनकी "मन की बात" बताया और मेलोनी की प्रेरणादायक यात्रा की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मेलोनी का जीवन और नेतृत्व भारतीय पाठकों से गहराई से जुड़ाव पैदा करेगा.

यह किताब 2021 में तब लिखी गई थी जब मेलोनी विपक्ष की नेता थीं. बाद में वह इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. मोदी ने अपने लेख में मेलोनी की मातृत्व, राष्ट्रीय पहचान और परंपरा की रक्षा करने वाली सोच को सराहा और कहा कि भारत और इटली साझा सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े हैं. किताब में मेलोनी ने राजनीति में महिलाओं की चुनौतियों, उनके खिलाफ चले अभियानों और व्यक्तिगत संघर्षों को भी शामिल किया है. मोदी ने इसे एक गहरी व्यक्तिगत कथा बताते हुए लिखा कि यह भारत में भी व्यापक रूप से सराही जाएगी.

भारत और इटली के रिश्ते मेलोनी की 2023 की भारत यात्रा के बाद से रणनीतिक साझेदारी स्तर तक पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं की दोस्ती को लेकर #Melodi हैशटैग भी ट्रेंड कर चुका है.

डिपोर्टेशन पर तालिबान से बात करने को तैयार जर्मनी

जर्मन सरकार अफगानिस्तान के तालिबान शासकों के साथ निर्वासन को लेकर सीधी बातचीत शुरू करने जा रही है. जर्मनी के गृह मंत्री अलेक्जांडर डोब्रिंट ने रविवार को बिल्ड अखबार को बताया कि अब नियमित रूप से डिपोर्टेशन संभव होना चाहिए और इसी कारण अक्टूबर में मंत्रालय के अधिकारी काबुल जाकर तालिबान प्रतिनिधियों से सीधी बातचीत करेंगे.

डोब्रिंट ने कहा कि अपराधियों और सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाले लोगों को लगातार डिपोर्ट किया जाना चाहिए. अब तक वार्ता को केवल "तकनीकी स्तर" की बातचीत बताया गया था. तालिबान के साथ यह संपर्क विवादास्पद है क्योंकि जर्मनी का उनसे कोई औपचारिक कूटनीतिक रिश्ता नहीं है. अगस्त 2021 में तालिबान की सत्ता वापसी के बाद से वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग है, खासकर मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर.

पिछले साल अगस्त में जर्मनी ने कतर की मदद से 28 दोषी अपराधियों को काबुल भेजा था. जुलाई 2025 में भी 81 अपराधियों को निर्वासित किया गया था जिन पर हत्या, यौन अपराध और मादक पदार्थों से जुड़े आरोप थे.

ग्रीन पार्टी और लेफ्ट पार्टी ने इस योजना की तीखी आलोचना की. ग्रीन पार्टी के सांसद मार्सेल एमेरिष ने कहा कि तालिबान से समझौता लोकतंत्र समर्थकों के साथ विश्वासघात है. लेफ्ट पार्टी की उपनेता क्लारा ब्युंगर ने कहा कि तालिबान से समझौता करना आतंकवादियों को वैध ठहराना है. हालांकि, कंजरवेटिव ब्लॉक के नेता अलेक्जांडर थ्रोम ने इस कदम का समर्थन किया और कहा कि अपराध करने वाले शरणार्थियों को सजा पूरी करने के बाद वापस भेजना जरूरी है ताकि शरण प्रणाली पर भरोसा बना रहे.

इस्राएल के लिए जासूसी के आरोप में ईरान में एक और व्यक्ति को फांसी

ईरान ने सोमवार को एक व्यक्ति को इस्राएल के लिए जासूसी करने के आरोप में फांसी दे दी. अधिकारियों ने मृतक की पहचान बहमन चूबियास्ल के रूप में की. न्यायपालिका से जुड़ी मीजान न्यूज एजेंसी ने दावा किया कि चूबियास्ल संवेदनशील दूरसंचार परियोजनाओं पर काम करता था और इस्राएली जासूसी एजेंसी मोसाद को उपकरण आयात मार्गों की जानकारी देता था.

यह फांसी ऐसे समय पर दी गई है जब संयुक्त राष्ट्र ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उस पर फिर से प्रतिबंध लगाए हैं और ईरान ने अपने दुश्मनों से निपटने की चेतावनी दी है. ईरान ने जून में इस्राएल के साथ युद्ध के बाद से जासूसी के आरोप में नौ लोगों को फांसी दी है. इस्राएल के हवाई हमलों में करीब 1,100 लोग मारे गए थे, जिनमें कई सैन्य कमांडर शामिल थे. जवाब में ईरान ने इस्राएल पर मिसाइलें दागी थीं.

इस महीने की शुरुआत में भी बाबक शहबाजी नामक व्यक्ति को फांसी दी गई थी. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि उसे झूठा कबूलनामा देने के लिए यातना दी गई थी. मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि 2025 में अब तक 1,000 से ज्यादा लोगों को फांसी दी जा चुकी है. यह सिलसिला 1988 के बाद सबसे तेज गति से हो रहा है, जब ईरान-इराक युद्ध के अंत में हजारों कैदियों को मौत की सजा दी गई थी.

जर्मन राज्य के मेयर चुनावों में एएफडी को हर जगह हार

जर्मनी के नॉर्थ राइन-वेस्टफालिया राज्य में रविवार को हुए मेयर चुनावों में धुर दक्षिणपंथी पार्टी ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) को तीनों शहरों में हार का सामना करना पड़ा. गेलजेनकिर्शेन और डुइसबुर्ग में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जबकि हागेन में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) उम्मीदवार ने एएफडी को हराया.

डुइसबुर्ग में एसपीडी के मौजूदा मेयर सोरेन लिंक ने अपने प्रतिद्वंदी कार्स्टेन ग्रॉस को बड़े अंतर से हराया और 78.6 फीसदी वोट हासिल किए. हागेन में सीडीयू के डेनिस रेहबाइन को 71.7 फीसदी वोट मिले, जबकि एएफडी के माइकल आइशे को 28.3 फीसदी वोट मिले. गेलजेनकिर्शेन में एसपीडी की आंद्रिया हेंत्स ने 66.9 फीसदी वोट के साथ जीत दर्ज की.

सबसे बड़ा उलटफेर डॉर्टमुंड में हुआ, जहां 1946 से लगातार एसपीडी के कब्जे वाली मेयर की कुर्सी सीडीयू उम्मीदवार अलेक्जांडर ओमार कलौती ने जीत ली. लेबनान में जन्मे और जर्मनी में पले-बढ़े 57 वर्षीय कलौती को 52.9 फीसदी वोट मिले.

कुल मिलाकर सीडीयू को कुछ शहरों में बढ़त मिली लेकिन कोलोन जैसे बड़े शहर में एसपीडी की वापसी भी हुई. ग्रीन पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा और उसे बॉन व आखेन जैसे शहरों की मेयर सीटें छोड़नी पड़ीं. प्रारंभिक नतीजों के मुताबिक एएफडी ने अपने वोट शेयर को तीन गुना बढ़ाकर 14.5 फीसदी तक पहुंचा दिया और एसपीडी के बाद तीसरे स्थान पर रही.

जर्मनी में सॉसेज लूटने की कोशिश करता युवक गिरफ्तार

जर्मनी के रोस्टॉक शहर में एक युवक ने चाकू की नोक पर सॉसेज लूटने की कोशिश की, लेकिन विफल रहा. पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय आरोपी ने शनिवार को एक सॉसेज स्टॉल पर विक्रेता को धमकाया. हालांकि विक्रेता ने झुकने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवक भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे काबू में कर लिया.

घटना से पहले वह दुकान से कई चाकू चुरा चुका था. उसने लोगों को धमकाया था और एक अन्य स्टोर से ई-सिगरेट भी लूटी थी. पुलिस का कहना है कि युवक नशे में था, इसलिए उसका ब्लड सैंपल लिया गया.

पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर डकैती, वसूली की कोशिश, धमकी और चोरी के मामले दर्ज किए हैं. रविवार को जिला अदालत ने औपचारिक गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जर्मनी में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जब किसी व्यक्ति ने चाकू से हमला कर लोगों को मार डाला. उसके बाद देश में सार्वजनिक रूप से चाकू लेकर चलना प्रतिबंधित है.

एशिया कप में भारत की जीत के बाद भी रस्साकशी जारी

क्रिकेट का एशिया कप भले ही भारत की जीत के साथ खत्म हो गया है, लेकिन इससे जुड़े विवाद अभी जारी हैं. दरअसल, फाइनल मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी पीसीबी के साथ-साथ एशिया क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी. इसके बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया.

भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं देखा है कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं मिली हो, हम इसके हकदार थे. वहीं, बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने आरोप लगाया है कि नकवी एशिया कप की ट्रॉफी और मेडल अपने साथ लेकर चले गए. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे.

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल समेत तीन मुकाबले हुए और तीनों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की. फाइनल मुकाबला भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीता. मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि वह एशिया कप की अपनी मैच फीस सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए दान करेंगे.

करूर भगदड़: टीवीके नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज, विजय का नाम नहीं

तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को हुई भगदड़ की घटना के मामले में पुलिस ने अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी ‘तमिलगा वेत्री कड़गम’ (टीवीके) के नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि टीवीके के वरिष्ठ नेता बुसी आनंद, निर्मल कुमार और वीपी मथियालगन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि टीवीके ने 10 हजार लोगों के जमा होने की अनुमति ली थी लेकिन भीड़ उसके दोगुने से भी ज्यादा थी.

पुलिस ने टीवीके नेताओं के खिलाफ तो मामला दर्ज किया है लेकिन उसमें विजय को शामिल नहीं किया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, राज्य सरकार को डर है कि विजय के खिलाफ कोई सीधी कार्रवाई करने से उनके प्रंशसकों में सहानुभूति की लहर पैदा हो सकती है. साथ ही डीएमके को लेकर यह धारणा बन सकती है कि वह अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी को निशाना बना रही है. सरकार को यह भी उम्मीद है कि मद्रास हाईकोर्ट इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर सकता है.

27 सितंबर की देर शाम को हुई भगदड़ की इस घटना में करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मृतकों में 18 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं. भगदड़ में 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. टीवीके प्रमुख विजय ने घोषणा की है कि वह मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे. तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की बात कही है.

पोलैंड यात्रा पर जर्मन विदेश मंत्री, रूसी ड्रोनों पर होगी चर्चा

जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडेफुल सोमवार को पोलैंड की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां रूस की बढ़ती उकसावे वाली कार्रवाइयों और नाटो हवाई क्षेत्र के उल्लंघन पर चर्चा होगी. वारसॉ में वाडेफुल पहले फ्रांस के विदेश मंत्री ज्याँ-नोएल बैरो और पोलैंड के विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोरस्की से वीमर ट्रायंगल के तहत मुलाकात करेंगे.

बाद में यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रिय सिबिहा भी बैठक में शामिल होंगे. जर्मन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, इन वार्ताओं में यूक्रेन को संयुक्त समर्थन भी अहम मुद्दा रहेगा. इसके बाद वाडेफुल यूरोपीय सुरक्षा पर एक सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दो हफ्ते पहले यूक्रेन पर रूसी हमले के दौरान बड़ी संख्या में ड्रोन पोलैंड और नाटो क्षेत्र में दाखिल हो गए थे. पोलिश वायुसेना और नाटो सहयोगियों ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया था.

पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी कहा था कि अगर रूसी विमान अवैध रूप से नाटो देशों के हवाई क्षेत्र में घुसते हैं तो उन्हें गिरा दिया जाना चाहिए.

गाजा शांति प्रस्ताव पर आज ट्रंप और नेतन्याहू की बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप सोमवार को वाइट हाउस में इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. ट्रंप इस बैठक में गाजा युद्ध को खत्म करने और पूरे मध्य पूर्व में शांति के लिए एक ढांचे पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे. यह मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब कई यूरोपीय देशों ने फलस्तीन को मान्यता देकर अमेरिका और इस्राएल के रुख को चुनौती दी है. पिछले हफ्ते ही एक बयान में डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि गाजा युद्ध "अब बहुत खिंच चुका है और इसे खत्म होना चाहिए."

नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के दौरान विरोध का सामना कर चुके हैं और अब वह अमेरिका से समर्थन और पक्का करना चाहते हैं. उन्होंने ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों द्वारा फलस्तीन को मान्यता देने को शर्मनाक करार दिया था.

ट्रंप ने दावा किया है कि सऊदी अरब, कतर, यूएई, जॉर्डन और मिस्र इस शांति प्रयास में मदद कर रहे हैं. हालांकि इस्राएली अधिकारी मानते हैं कि किसी समझौते पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी.

7 अक्टूबर 2023 को आतंकी संगठन हमास ने इस्राएल पर हमला कर 1,200 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी और 250 से ज्यादा को बंधक बना लिया था. उसके बाद इस्राएल ने गाजा पर हमले शुरू किए. गाजा युद्ध में अब तक 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और इलाके में मानवीय संकट गहराता जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने नेतन्याहू के खिलाफ युद्ध अपराधों के तहत वॉरंट जारी किया है, जिसे इस्राएल और अमेरिका ने खारिज कर दिया है.


Full View

Tags:    

Similar News