15 दिसंबर तक न्यूयार्क को कोरोना के 1,70,000 टीके मिल जाएंगे : क्युमो

अमेरिका में न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्युमो ने बुधवार को कहा कि आगामी दो सप्ताह में फाइजर कंपनी के 1,70,000 कोरोना टीके मिल जाएगे;

Update: 2020-12-03 04:10 GMT

न्यूयार्क। अमेरिका में न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्युमो ने बुधवार को कहा कि आगामी दो सप्ताह में फाइजर कंपनी के 1,70,000 कोरोना टीके मिल जाएगे।

श्री क्युमो ने ट्वीट कर कहा, “ न्यूयार्क को 1,70,000 फाइजर टीके की पहली खेप यहां के लोगों के पर्याप्त होगी।” उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं, यदि सभी सुरक्षा और प्रभाविकता को मंजूरी मिल जाती है तो 15 दिसंबर तक टीके की ये खुराक मिल जाएगी।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों अनुसार अमेरिका में जनवरी से अब तक 1.37 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 2,71,000 से अधिक की मौत हो चुकी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News