दिल्ली में अब केवल पीयूसी वाली गाड़ियों को ही मिलेगा पेट्रोल-डीजल, बढ़ते प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री ने मांगी माफी, 18 दिसंबर से नए नियम लागू
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच गया है। दिल्ली की पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्लीवासियों से माफी मांगी है और इसे आम आदमी पार्टी की दी हुई बीमारी बताया;
दिल्ली में 18 दिसंबर से केवल पीयूसी वाली गाड़ियों को ही मिलेगा ईंधन, प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री ने मांगी माफी
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच गया है। दिल्ली की पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्लीवासियों से माफी मांगी है और इसे आम आदमी पार्टी की दी हुई बीमारी बताया।
इसके साथ ही दिल्ली में अब पीयूसी सर्टिफिकेट (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट ) को अनिवार्य कर दिया गया है। बिना पीयूसी की गाड़ियों को अब दिल्ली में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। इसको लेकर सरकार ने नियमों का सख्ती से पालन की बात कही है। दिल्ली में पीयूसी से जुड़े नियम 18 दिसंबर 2025 से लागू हो जाएंगे।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि किसी भी सरकार के लिए मात्र नौ-दस महीनों में प्रदूषण को पूरी तरह खत्म करना असंभव है। मैं दिल्लीवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमने आम आदमी पार्टी की सरकार की तुलना में प्रतिदिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को कम करने के लिए अथक प्रयास किए हैं।
उन्होंने कहा कि इसी तरह से हम एक्यूआई को कम करते जाएंगे तो ही दिल्लीवासियों को साफ हवा देनी संभव है। ये आम आदमी पार्टी द्वारा दी गई 11 साल की और कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई 15 साल पुरानी बीमारी है।
उन्होंने कहा कि ये जो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मास्क लगाने की बात कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पिछले साल इससे ज्यादा प्रदूषण था तो तब आपके मास्क कहां थे। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि 16 दिसंबर की बात करें तो पिछले साल 380 एक्यूआई था, लेकिन तब न राहुल गांधी ने आवाज उठाई और न प्रियंका गांधी ने। सिरसा ने कांग्रेस नेताओं पर आम आदमी पार्टी के साथ मिले होने का भी आरोप लगाया।
पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली में प्रदूषण की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि राजधानी की आबोहवा खराब है। दिल्ली में प्रदूषण बच्चों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है, लेकिन ये बीमारी आम आदमी पार्टी की दी हुई है, जिसको हम ठीक करने का काम कर रहे हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), आईएमडी और आईआईटीएम के विभिन्न मॉनिटरिंग स्टेशनों से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। जहांगीरपुरी और वजीरपुर में एक्यूआई 426 दर्ज किया गया, जो सबसे खराब स्तरों में शामिल है। डीटीयू, दिल्ली में एक्यूआई 425, आईटीओ में 402, सिरिफोर्ट में 402 और विवेक विहार में 411 दर्ज किया गया। इसके अलावा द्वारका सेक्टर-8 में 391, आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 पर 323, आईआईटी दिल्ली में 339, लोधी रोड (आईआईटीएम) में 341 और लोधी रोड (आईएमडी) में 342 एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ।