नए साल के उन्माद में 6 लोगों की मौत
तमिलनाडु के चेन्नई में नये साल के उन्माद में नशे की हालत में दोपहिया वाहन चला रहे छह लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-02 04:03 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई में नये साल के उन्माद में नशे की हालत में दोपहिया वाहन चला रहे छह लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात से मंगलवार तड़के चार बजे तक महानगर में विभिन्न स्थानों पर 18 सड़क दुर्घटनायें हुई जिनमें छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चलाने के 263, दोपहिया वाहनों पर तीन या अधिक लोगों के बैठने के 233 तथा तेज रफ्तार से वाहने चलाने के 33 मामले दर्ज किए हैं।
उन्हाेंने बताया कि साल नव वर्ष के स्वागत के दौरान हुयी सड़क हादसों की तुलना में इस बार दुर्घटनाओं और हताहतों की संख्या कम रही।