उप्र में नई चीनी मिलें खुलेंगी और पुरानी चीनी मिलों का होगा विस्तारीकरण : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि कि प्रदेश में अब कोई चीनी मिल बन्द नहीं होगी बल्कि नई चीनी मिलें खुलेंगी और पुरानी चीनी मिलों का भी विस्तारीकरण किया जायेगा;

Update: 2017-10-16 23:52 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि कि प्रदेश में अब कोई चीनी मिल बन्द नहीं होगी बल्कि नई चीनी मिलें खुलेंगी और पुरानी चीनी मिलों का भी विस्तारीकरण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने आज यहां पिपराइच चीनी मिल का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस मिल पर लगभग 365 करोड़ की लागत आयेगी और इसके चालू होने से क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ होगा ।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने केवल चीनी मिल बेचने का काम किया था जिससे कर्मचारी बेरोजगार हो गये, किसान बेहाल हो गये और रोजगार सृजन बन्द हो गया। उन्होंने कहा कि पिपराइच चीनी मिल अगले साल 2018-19 पेराई सत्र से चालू हो जायेगी।

इसमें 700 नौजवानों की नौकरी लगेगी, हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा तथा पिपराइच, हाटा, भटहट एंव आस पास के हजारों गन्ना किसानों को उनके गन्ना का उचित मूल्य मिलेगा जिससे क्षेत्र में खुशहाली आयेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने छह माह के कार्यकाल में पिछले सत्र के गन्ना पेराई मूल्य का 98 प्रतिशत भुगतान किसानों को भगुतान कराया गया है और अवशेष धनराशि नये पेराई सत्र शुरू होने के पहले भुगतान करा दिया जायेगा। इससे उत्साहित होकर प्रदेश में किसानों ने ढाई लाख एकड़ से अधिक गन्ने का रकबा बढ़ा दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News