ब्रिटेन में बेकाबू हुआ कोरोना को नया "स्ट्रेन", स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बुलाई आपात बैठक

अब जब पूरा विश्व इस वायरस के तोड़ के रुप में कोरोना वैक्सीन की खोज कर रहा है तभी एक और बुरी खबर आई है

Update: 2020-12-21 12:39 GMT

नई दिल्ली। चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपने कब्जे में पकड़ रखा है। अब जब पूरा विश्व इस वायरस के तोड़ के रुप में कोरोना वैक्सीन की खोज कर रहा है तभी एक और बुरी खबर आई है। जी हां ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) की पहचान हुई है। ये स्ट्रेन इतना खतरनाक है कि पूरा विश्व एक बार फिर से सचेत हो गया है। ब्रिटेन में इसपर काबू पाने के लिए जहां एक ओर लॉकडाउन लगा दिया गया है तो वहीं अब ब्रिटेन से उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) की पहचान से सभी देश इसके लिए पहले से ही तैयारियों में जुट गए हैं। जी हां अमेरिका से लेकर भारत तक में इस खतरनाक स्ट्रेन से बचने के लिए रणनीति पर चर्चा शुरु हो गई है। जी हां भारत ने भी इस पर चिंता जाहिर करते हुए आज इस पर चर्चा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को संयुक्त निगरानी समूह की आपात बैठक बुलाई है।

माना जा रहा है कि कोरोना वायरस का नया प्रकार ब्रिटेन में संक्रमण को तेजी से फैलाने के लिए जिम्मेदार है। ब्रिटेन की सरकार द्वारा वायरस के नए प्रकार के 'नियत्रंण से बाहर' होने की चेतावनी जारी करने के बाद यूरोपीय यूनियन के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।

आपको बता दें कि किसी भी वायरस में लगातार म्यूटेशन होता रहता है। किसी भी वायरस में ज्यादातर वेरिएंट खुद ही म्यूटेट होने के बाद मर जाते हैं, लेकिन कभी-कभी वायरस म्यूटेट होने के बाद पहले से कई गुना ज्यादा मजबूत और खतरनाक होकर सामने आते हैं। ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भी कुछ इसी तरह का है। इसका म्यूटेशन इतना खतरनाक हो चुका है कि ये और भी ज्यादा जानलेवा हो गया है और दुगनी तेजी से फैल रहा है। बताया जा रहा है कि 4हजार बार इस वायरस मेंम्यूटेशन हो चुका है जिससे इस वायरस की ताकत 70 फीसदी बढ़ गई है। इसके चलते वैक्सीन का भी असर कम हो जाएगा। 

हालत ये है कि ये प्रक्रिया इतनी जल्दी होती है कि वैज्ञानिकों को भी समझने और रिसर्च करने का समय नहीं मिल रहा है। अब तो इटली में भी कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन के लक्षण पाए गए हैं । जी हां इटली में भी संक्रमितों की संख्या सामने आई है। आपको बता दें कि ब्रिटेन में मौजूदा समय में हाहाकार मचा हुआ है। ब्रिटेन के साथ-साथ अब अन्य देशों पर भी इसका दबाव देखने को मिल रहा है।

Tags:    

Similar News