यूनिटेक के निदेशकों को 3 महीने की अंतरिम जमानत

नई दिल्ली ! यूनिटेक के प्रबंध निदेशकों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को यहां एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को तीन महीने की अंतरिम जमानत दी है।;

Update: 2017-04-11 04:55 GMT

 नई दिल्ली !   यूनिटेक के प्रबंध निदेशकों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को यहां एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को तीन महीने की अंतरिम जमानत दी है। आर्थिक अपराध शाखा ने संजय चंद्रा और अजय चंद्रा पर कथित रूप से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने तथा ग्राहकों का धन बेइमानी से हड़पने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज कपूर ने चंद्रा बंधुओं को 70-70 लाख रुपये के मुचलके पर तीन महीने की अंतरिम जमानत दी है। अदालत ने इसके अलावा आरोपियों को अपना पासपोर्ट जांच एजेंसी को सौंपने तथा बिना पूर्व सूचना के देश नहीं छोडऩे का आदेश जारी किया है।इससे पहले छह अप्रैल को अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी अंशु गर्ग ने चंद्रा बंधुओं की जमानत याचिका खारिज करते उन्हें 20 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन पर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर 70 में एक रियल एस्टेट परियोजना को न तो समय पर पूरा किया और न ही ग्राहकों के पैसे लौटाए। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने चंद्रा बंधुओं को एक अप्रैल को उनके गुरुग्राम स्थित घर से गिरफ्तार किया था।

Tags:    

Similar News