वरिष्ठ आईपीएस राजीव राय भटनागर ने सीआरपीएफ प्रमुख का पदभार संभाला

नई दिल्ली ! वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर ने शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नए महानिदेशक का पदभार संभाल लिया।;

Update: 2017-04-28 22:04 GMT

नई दिल्ली !  वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर ने शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नए महानिदेशक का पदभार संभाल लिया। सुकमा में नक्सली हमले में 25 जवानों के मारे जाने के चार दिन बाद उन्होंने पदभार संभाला है। पदभार संभालने के बाद भटनागर ने अपने कार्यालय से कहा कि उन्हें जम्मू एवं कश्मीर और सुकमा नक्सली हमले के बारे में यथास्थिति से अवगत कराया जाए।

केंद्र सरकार ने बुधवार को राजीव राय भटनागर (57) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया था।

भटनागर उत्तर प्रदेश काडर के 1983 बैच के अधिकारी हैं। भटनागर की इस पद पर तैनाती उनके पूर्ववर्ती के. दुर्गा प्रसाद के 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने जाने के करीब दो महीने बाद की गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक सुदीप लखटकिया एक मार्च से सीपीआरफ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए थे। लखटकिया 1984 बैच के तेलंगाना काडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

भटनागर वर्तमान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। यह एडीजी रैंक की पोस्ट थी, जिसे अस्थायी तौर पर विशेष महानिदेशक रैंक में प्रोन्नत किया गया था। इससे पहले उन्होंने सीआईएसएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दी हैं।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भटनागर की वरिष्ठता को ध्यान में रखकर उनका चयन किया।

भटनागर सीआरपीएफ में तीन लाख जवानों का नेतृत्व करेंगे। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2019 तक होगा।

Tags:    

Similar News