उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 2 करोड़ पार, माेदी ने जतायी खुशी
नयी दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल के भीतर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों की संख्या दो करोड़ को पार करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-03 22:03 GMT
नयी दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल के भीतर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों की संख्या दो करोड़ को पार करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
श्री मोदी ने कहा, “बहुत खुशी और गर्व की बात है कि एक वर्ष के भीतर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या दो करोड़ को पार कर गयी है।”
उन्होंने कहा, “मैं उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों और इस योजना को कामयाब बनाने के लिए रात-दिन निरंतर काम करने वालों को बधाई देता हूं।”
उज्ज्वला योजना गरीब महिलाओं के जीवन में गुणात्मक बदलाव के लिए पिछले वर्ष शुरू की गयी थी।