निर्भया के परिवार के साहस और प्रतिबद्वता को नमन: राहुल गांधी
नयी दिल्ली ! निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले में चारों दाेषियों की मौत की सजा काे बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-05 22:13 GMT
नयी दिल्ली ! निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले में चारों दाेषियों की मौत की सजा काे बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि वह निर्भया के परिजनों तथा अन्य के साहस और प्रतिबद्वता को नमन करते है जो उन्होंने उस भीषण दुखद घड़ी में दर्शाई थी।
श्री गांधी ने टिवट् करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा उन लोगों के साथ है जो हिंसा के शिकार हैं अथवा जिन्होेनें कभी न कभी किसी रूप में हिंसा का सामना किया है।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में चारों दोषियों की माैत की सजा को बरकरार रखा है।