एनडीएमसी ने वसूला रिकार्ड संपत्तिकर
नई दिल्ली ! नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में वसूले गए राजस्व के जरिये अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
नई दिल्ली ! नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में वसूले गए राजस्व के जरिये अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, परिषद ने 31 मार्च 2017 तक 561. 29 करोड़ रुपये संपत्तिकर के रूप में वसूल लिए हैं जो न सिर्फ लक्ष्य से 6.91 प्रतिशत ज्यादा है, बल्कि 2015 -16 की तुलना में 16 .94 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा बिजली-पानी आपूर्ति के बिल और लाइसेंस शुल्क से भी परिषद के खजाने में बढ़ोत्तरी हुई है। परिषद् के जनसंपर्क सलाहकार एमएस सहरावत ने बताया कि साल 2016 -17 में बिजली पानी के मद में 1334.13 करोड़ का लक्ष्य रखा गया था जो 1340 करोड़ रुपये को पार कर गया है। इसमें पानी आपूर्ति बिल भुगतान से मिलने वाले 200 करोड़ से बढक़र 236.65 करोड़ हो गए हैं। जबकि लाइसेंस शुल्क व अन्य तमाम शुल्क के जरिये 444 करोड़ से ज्यादा की आय हुई है। परिषद् के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 480 करोड़ के टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 30 मार्च तक ही परिषद् के खजाने में 550 करोड़ रुपए से भी ज्यादा राजस्व आ चुका था। इसके लिए एनडीएमसी के कर संग्रहकर्ता लगातार दिन रात काम कर रहे है। वहीं, राजस्व संग्रह में इस अप्रत्याशित बढ़ोतरी के पीछे नोटबंदी और कर में दी जा रही छूट को बताया जा रहा है। गौरतलब है कि एनडीएमसी अपने क्षेत्र में संपत्तिकर, व्यासायिक कर, और लाइसेंस शुल्क आदि के जरिये संबंधित लोगों से राजस्व जुटाती है।