वीटो के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र को लटकाया नहीं जाये -भारत

नयी दिल्ली ! भारत ने आज दोहराया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधारों को केवल वीटो के अधिकार के मुद्दे पर लंबित रखने की जरूरत नहीं है।;

Update: 2017-03-09 21:30 GMT

नयी दिल्ली !  भारत ने आज दोहराया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधारों को केवल वीटो के अधिकार के मुद्दे पर लंबित रखने की जरूरत नहीं है। 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां नियमित ब्रीफिंग में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन के बयान पर एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत समेत चार देशों के समूह के रुख के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु हैं। पहला बिन्दु यह है कि सुरक्षा परिषद में स्थायी एवं अस्थायी सदस्यों की संख्या में विस्तार होना चाहिये। दूसरा बिन्दु है कि सुरक्षा परिषद में नये स्थायी सदस्य देशों को वीटो के अधिकार के प्रयोग पर 15 साल का विराम होना तथा तीसरा बिन्दु 15 साल बाद सुधारों की समीक्षा होना है। 
श्री बागले ने कहा कि वीटो समेत विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श जारी है। भारतीय राजदूत के बयान में महज इसी बात पर जोर दिया गया है कि केवल वीटो के अधिकार को लेकर सुरक्षा परिषद में अत्यावश्यक सुधारों को लंबित नहीं रखा जाना चाहिये। यही भारत का पक्ष है। 

Tags:    

Similar News